ब्लाक के ग्राम डबरी स्थित प्राथमिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस मनाया। इस दौरान शिक्षकों व बच्चों ने स्वामी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। प्रधान पाठक होरीलाल ने कहा कि स्वामी का जीवन संघर्ष, त्याग और तप से भरा रहा है।
उन्होंने कहा कि संघर्ष जीवन का अभिन्न अंग है, इसलिए हमें संघर्ष करते रहना चाहिए और हर चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। साथ ही कठिन समय में धैर्य रखने की सीख बच्चों को दी गई। प्रधान पाठक ने कहा कि स्वामी जी राष्ट्रभक्त थे। जब वे शिकागो से अपने देश आए तो उन्होंने रेत व मिट्टी लगाकर मातृभूमि को दंडवत प्रणाम किया। उनके जीवन का हर कार्य राष्ट्र को समर्पित रहा। इस अवसर पर शिक्षक फागुराम साहू व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।