चुनाव में 6692 कर्मियों की लगेगी ड्यूटी, प्रशिक्षण शुरूचुनाव में 6692 कर्मियों की लगेगी ड्यूटी, प्रशिक्षण शुरू
इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव–2023 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू हो गई है। इस चुनाव कार्य के लिए पूरे जिले के 6 हजार 692 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वर्तमान में चुनाव कार्य को लेकर प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। कवर्धा शहर के स्कूलों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान अधिकारी, पीठासीन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बार चुनाव कार्य में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।
बुधवार को कवर्धा व पंडरिया विधानसभा के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल सिग्नल चौक कवर्धा में दिया गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है, इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे सावधानी पूर्वक समझते हुए ग्रहण करें। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि वीवीपैट, ईवीएम, कंट्रोल यूनिट का प्रयोग करके दिखाएं। इसके साथ ही मॉक टेस्ट भी करें। उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन के प्रशिक्षण का प्रथम चरण है। उन्होंने मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी को उनके कार्य व दायित्व के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्य का सफलतापूर्वक संपादन करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा। निर्वाचन को विशेष प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए त्रुटी रहित ढंग से करने कहा।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 50 प्रतिशत कर्मचारी शिक्षा विभाग के है व ज्यादातर शिक्षक है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने वीवीपैड, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट संचालन संबंधित प्रशिक्षण दे रहे है।
ईवीएम की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। मॉक पोल करने के बाद ईवीएम संचालन की पूरी जानकारी दी जा रहीं है। मतदान दल के गठन के पूर्व सभी विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण 25 से 28 सितंबर तक और 29, 30 सितंबर, 1 अक्टूबर तक दो पाली में सुबह 10 से 1 बजे, दोपहर 2 से 5 बजे तक दिया जा रहा है।