चौकी के बाहर शव रखकर प्रदर्शन:परिजन ने युवक के ससुर पर लगाया हत्या का आरोप, कहा- बेटे को ट्रेन से धक्का देकर मार डाला
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दामापुर चौकी में युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान परिजन ने युवक के ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की।
टाटाकसा गांव का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गांव में रहने वाले कुंवर सिंह का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग था। मृतक के परिजन का कहना है कि, युवती के पिता ने लड़के की हत्या की है।
ट्रेन से धक्का देकर मार डाला- परिजन
परिजनों के मुताबिक पुलिस लखनऊ से युवती और युवक को लेकर आ रही थी। इस दौरान लड़की के पिता भी मौजूद थे, जिससे परिवार के लोग अब हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिवार का कहना है कि उनके बेटे को ट्रेन से धक्का देकर मार डाला गया है। पुलिस इसकी जांच करे। साथ ही लड़की के पिता पर हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं।