कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बस से कुचलकर 3 की मौत, 15 घायल:मनेंद्रगढ़ में हादसे के बाद पेड़ से टकराकर पलटी; तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी

हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को छोड़कर भागा ड्राइवर।

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में तीर्थयात्रियों को लेकर जनकपुर जा रही बस ने तीन लोगों को कुचल दिया। रविवार रात हुए इस हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पेड़ से टकराकर बस पलट गई जिससे 15 यात्रियों को चोट आई है। घायल श्रद्धालुओं को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक पक्षीराज कंपनी की एक बस जनकपुर के माड़ी सरई से अमरकंटक गई थी। रात करीब 8 बजे लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची थी। इसी दौरान ढलान पर ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और ठेले के पास खड़े तीन लोगों को चपेट में ले लिया।

शवों को निकालने की कोशिश में जुटी टीम।
शवों को निकालने की कोशिश में जुटी टीम।

दो युवक और एक बुजुर्ग की मौत

हादसे में एक का शव क्षत-विक्षत हो गया। मृतकों की पहचान जोहन (25), प्रह्लाद बैगा (35) एवं सलीम (65) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पक्षीराज कंपनी की जिस बस से हादसा हुआ, उसे दूसरे बस ऑपरेटर ने खरीद लिया था।

घटनास्थल पर लोगों की लगी रही भीड़।
घटनास्थल पर लोगों की लगी रही भीड़।

हादसे की सूचना पर जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर।

हादसे के बाद पेड़ से टकराई बस।
हादसे के बाद पेड़ से टकराई बस।

नशे में था बस चालक

तीर्थयात्रियों के मुताबिक ड्राइवर नशे में था तिराहे के पास वह रफ्तार पर काबू नहीं कर सका और हादसा हो गया।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत:2 बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत; 5 साल की बच्ची ने भी तोड़ा दम

रायगढ़ में 2 बाइक की टक्कर, 3 की मौत।
रायगढ़ में 2 बाइक की टक्कर, 3 की मौत।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम NH-49 पर 2 बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन और घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

कवर्धा में सड़क हादसा, 3 की मौत:तेज रफ्तार में स्कूटी और बाइक की हुई टक्कर; मृतकों की अभी पहचान नहीं

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है।
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार रात स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र में हुआ है।

कार ने 2 बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत:मनेंद्रगढ़ में हुए हादसे में नशे में थे कार सवार, 1 गिरफ्तार; 3 फरार

comp 341700639861 1705284268

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के ग्राम बरबसपुर में बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। कार और 2 बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार 2 युवकों और एक युवती की जान चली गई है। हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 पर हुआ है। कार में 4 लोग सवार थे जो नशे की हालत में थे। इनमें से एक को पकड़ा गया है। बाकी 3 लोगों की तलाश जारी है

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!