छत्तीसगढ़ में IT के निशाने पर पूर्व CM के करीबी:इनमें बेटे का पार्टनर, पूर्व मंत्री, कारोबारी; फर्जी ED अफसरों को 2 करोड़ देकर फंसे

छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ये किसी सेंट्रल एजेंसी की पहली कार्रवाई है। इस बार निशाने पर पूर्व CM के बेटे के पार्टनर पप्पू बंसल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी हैं।
इन लोगों के 40 से ज्यादा ठिकानों पर IT अफसर जांच कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, करीब 2.64 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। इनमें से 1.25 करोड़ का ही हिसाब मिला है। बताया जा रहा है कि जिस रकम का हिसाब नहीं मिला है, उसे ब्लैक मनी मानकर जब्त कर लिया गया है।
जिनके यहां छापा पड़ा, पहले उनके बारे में जानिए…

अमरजीत भगत
- कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर और अंबिकापुर घर में 31 दिसंबर को तड़के करीब 4 बजे IT अफसर पहुंचे। इसके बाद से ही दस्तावेजों की जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक नगद, ज्वैलरी, संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
- कई संपत्ति के दस्तावेज ऐसे है, जो 5 साल के अंदर खरीदी गई है। अफसरों ने पूर्व मंत्री, उनके परिजनों, करीबी रहे एक सब इंस्पेक्टर और उनके बेटे की पाइप फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ लोगों का बयान लिया है।
कारोबारी पप्पू बंसल
- रियल एस्टेट कारोबारी पप्पू बंसल पूर्व CM के बेटे के पाटर्नर बताए जा रहे हैं। आईटी अफसरों के अनुसार, पप्पू बंसल पूर्व सीएम के बेटे के साथ मिलकर जमीन का सौदा करवाते थे। इनके पास से जमीन के कई दस्तावेज और डायरियां मिली हैं।
कारोबारी अमर होरा
- कारोबारी अमन होरा के घर में 5 आईटी अफसर सुबह 4:50 में पहुंचे थे। अमन होरा कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं। आईटी अधिकारियों के अनुसार, इनके घर में जांच के दौरान ज्वैलरी, जमीन के दस्तावेज और नगद मिला है।

कारोबारी अजय चौहान
- रियल एस्टेट कारोबारी अजय चौहान का प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबार है। भिलाई शहर में वो अपने घर के कारण चर्चा में हैं। अजय चौहान का कांग्रेस-बीजेपी के अलावा सरकारी अधिकारियों से संबंध है।
- अजय चौहान के परिजनों और करीबी लोगों के खातों, प्रॉपर्टी और निवेश के संबंध में बैंकों से जानकारी मांगी गई है। वहीं जमीन खरीदी के रिकॉर्ड पंजीयन विभाग से मांगे गए हैं।
कारोबारी कैलाश बजाज
- कारोबारी कैलाश बजाज के घर से आईटी टीम को ज्वैलरी, नगद और जमीन के दस्तावेज के अलावा नान में सप्लाई करने के कुछ दस्तावेज मिले हैं। आईटी सूत्रों के अनुसार, दस्तावेजों के अलावा हिसाब-किताब की डायरी मिली है।
कारोबारी राजू अरोड़ा
- कारोबारी राजू अरोड़ा कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं। टीम ने कारोबारी के घर पहुंचते ही सबसे पहले मोबाइल जब्त किया था और परिजनों से पूछताछ शुरू की थी। कारोबारी के घर से ज्वैलरी, नगद और दस्तावेज मिले है।

विनीत गुप्ता
- दुर्ग के राइस मिलर्स विनीत गुप्ता फर्जी ईडी अधिकारियों को 2 करोड़ रुपए देने के बाद चर्चा में आए थे। आईटी की टीम तब से ही इनके पीछे लगी हुई थी। विनीत गुप्ता के घर से ज्वैलरी, जमीन दस्तावेज, नगदी और राइस मिल से संबंधित लेन-देन की जानकारियां मिली हैं।
कारोबारी टीटू छाबड़ा
- राजनांदगांव के शराब कारोबारी टीटू छाबड़ा भी कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जा रहे है। उनके रायपुर स्थित आवास पर छापा पड़ा है। अफसरों ने उनके घर से ज्वैलरी, नगदी और जमीन के दस्तावेज बरामद किए हैं। अफसर उसका हिसाब-किताब ले रहे हैं।
संदीप जैन
- संदीप जैन रियल एस्टेट ग्रुप के CA हैं। उनके घर से बड़ी मात्रा में हिसाब-किताब के दस्तावेज मिले है। ये दस्तावेज किन लोगों के है, इसके लिए आईटी टीम बयान लेने की तैयारी कर रही है। सीए के घर में आईटी टीम ने उनके परिजनों, और उनसे ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों से पूछताछ भी की है।


तीसरे दिन छत पर योग करते दिखे पूर्व मंत्री
आईटी जांच के तीसरे दिन पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बंगले की छत पर योग करते हुए दिखे। जिस समय पूर्व मंत्री योग कर रहे थे, उस दौरान आईटी अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बंगले में मौजूद थे। घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था। मीडियाकर्मियों ने पूर्व मंत्री को कैमरे में कैद किया, तो उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
बंदूक के साथ महिला सुरक्षाकर्मी तैनात
जांच के तीसरे दिन विवाद की आशंका को देखते हुए आईटी अधिकारियों ने विवाद की स्थिति से निपटने के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों को बंदूक के साथ तैनात किया है। शुक्रवार की दोपहर 1 बजे दैनिक भास्कर की टीम जब पूर्व मंत्री के घर पहुंची तो महिला सुरक्षाकर्मी उनके घर के बाहर बंदूक लेकर पहरा दे रही थी।
IT महानिदेशक की निगरानी में पूरी कार्रवाई
आईटी अधिकारियों से मिली जानकारी, कार्रवाई की मॉनिटरिंग भोपाल में बैठकर आईटी महानिदेशक खुद कर रहे हैं। 27 जनवरी को आईटी के अफसर बड़ी संख्या में प्रदेश पहुंचे और निजी होटल में रुके थे। 31 जनवरी को सभी पूर्व मंत्री और कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंचे और एक साथ दबिश दी।
इससे संबंधित ये खबरें भी पढ़ें…
1. नो टेंशन…नीचे IT का छापा, ऊपर पूर्व मंत्री का योग:भगत-परिवारवालों के मोबाइल जब्त; गो-सेवा आयोग सदस्य के घर मैनपाट में भी रेड

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर पिछले 2 दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। अफसर उनके बंगले पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं और उनसे करीबियों से पूछताछ जारी है। दूसरी ओर भगत का बेफिक्र अंदाज सामने आया है। वह अपने बंगले की छत पर योग करते दिखाई दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
2. भगत के करीबी इंजीनियर, SI और व्यवसायी हिरासत में:अंबिकापुर-रायपुर में IT रेड जारी; कोल-स्कैम सूत्रधार की डायरी में पूर्व मंत्री का नाम

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के ठिकानों पर 24 घंटे से भी ज्यादा समय से गुरुवार को भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। बुधवार को उनके अंबिकापुर स्थित आवास और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित बंगले पर दबिश दी थी। पढ़ें पूरी खबर…
3. अमरजीत बोले- IT छापे न्याय यात्रा रोकने की साजिश:कोल-राशन घोटाले से जुड़ा है केस; रायपुर-भिलाई में भी कारोबारियों पर दबिश

छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत पर आयकर विभाग का शिकंजा कस गया है। अंबिकापुर स्थित आवास और रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित बंगले पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी है। पूर्व मंत्री के एक करीबी कारोबारी को टीम उठा ले गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम के सदस्य सुबह वाहनों में अमरजीत भगत के घर पहुंचे और जांच शुरू की।