जल शृंगार: लालपुर में स्टॉपडैम ओवरफ्लो, धूप में मोतियों की लड़ी की तरह चमक रहीं पानी की बूंदें
- मानसून विदा, मौसम शुष्क
भास्कर न्यूज | कवर्धा
इस मानसून कबीरधाम जिले में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, जिसके चलते सभी बांध भर गए हैं। वहीं लगातार पानी की आवक से नदियों में झरनों का बहाव चल रहा है।
कवर्धा शहर से लगे लालपुर कला में संकरी नदी पर बने स्टापडैम पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां नदी का पानी रपटे के ऊपर से बह रहा है। नदी के स्टॉपडैम से झरने के रूप में बह रही पानी की लहरें धूप से किसी मोतियों की लड़ी की तरह चमकती दिख रही है। उल्लेखनीय है कि इस बार अच्छी बारिश होने से संकरी नदी में लबालब पानी भरा हुआ है।
इस मानसून जिले में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है। जिले में बीते 10 साल की औसत वर्षा 897.3 मिमी है। इस सीजन 932.9 औसत बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 4% अधिक है। रेंगाखार कला तहसील क्षेत्र में 1467.7 मिमी, पिपरिया तहसील में 1191.8 मिमी बारिश हुई है।