कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

जिला पंचायत CEO के गनमैन ने खुद को चली गोली, मारकर आत्महत्या

कवर्धा। जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन के जवान थे. जवान रात में सीईओ संदीप अग्रवाल के पास ड्यूटी में था. सूचना पर पुलिस जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के निवास पहुंची. मृतक जवान बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला बताया जा रहा है. जो कि 1 साल से ड्यूटी पर तैनात था. वहीं दुर्ग से फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है. पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

3567893 untitled 50 copy

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!