नो टेंशन…नीचे IT का छापा, ऊपर पूर्व मंत्री का योग:भगत-परिवारवालों के मोबाइल जब्त; गो-सेवा आयोग सदस्य के घर मैनपाट में भी रेड
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर डटी है आईटी की टीम
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर पिछले 2 दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। अफसर उनके बंगले पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं और उनसे करीबियों से पूछताछ जारी है। दूसरी ओर भगत का बेफिक्र अंदाज सामने आया है। वह अपने बंगले की छत पर योग करते दिखाई दिए हैं।
वहीं IT टीम ने भी अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब भगत के एक और करीबी गो सेवा आयोग के सदस्य रहे अटल यादव के घर देर रात मैनपाट पहुंची है। अटल यादव करोड़ों के असामी बताए जा रहे हैं। उन पर मैनपाट सहित अन्य स्थानों पर भी जमीनें खरीदने और कब्जा करने का आरोप लगता रहा है।
भगत के CA से जब्त किए दस्तावेज
IT की एक टीम गुरुवार शाम पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के CA एचएस जायसवाल के कार्यालय पहुंची। वहां से उन्होंने भगत के IT रिटर्न के कागजात जब्त किए हैं। भगत ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व जमा किए गए अपने शपथ पत्र में 7.55 करोड़ संपत्ति बताई है।
फोन जब्त, बात करने पर भी मनाही
वहीं रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित आवास सरगुजा कुटीर में जांच कर रह रही टीम ने भगत और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। उन्हें किसी से बातचीत की अनुमति नहीं है। हालांकि इस दौरान भगत और परिवार के अन्य सदस्य गार्डन में टहलते हुए और छत पर योग करते दिखे।
रात को खुलवाया कमरे का ताला, 700 रुपए दिए
आईटी टीम भगत के ही बंगले में डेरा डाले हुए है। उनका ऑनलाइन और ऑफलाइन खाना व नाश्ता भी पहुंच रहा है। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर स्थित बंगले के कमरों का ताला खोलने के लिए रात में चाबी वाले को बुलवाया गया था। उसके लिए 700 रुपए का भुगतान भी किया गया।
करीबी कारोबारी के रायपुर ठिकानों पर भी जांच
रायपुर के उद्योगपति हरपाल सिंह अरोरा को बुधवार सुबह अंबिकापुर के एक होटल से आईटी की टीम ने उठा लिया है। उनके रायपुर स्थित संस्थानों पर आईटी टीम जांच कर रही है। वे भगत के करीबी एवं बिजनेस पार्टनर हैं। रायपुर में उनकी कई बड़ी संपत्तियां हैं।
दो करोड़ मिलने की खबर, पुष्टि नहीं
आईटी के छापों में अब तक दो करोड़ रुपए नगद,जेवरात, जमीनों के दस्तावेज मिलने की खबर सामने आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि आईटी की टीम ने नहीं की है। आईटी के अधिकारियों ने जांच पूरी होने के बाद इसकी जानकारी देने की बात कही है।
OSD, SI और इंजीनियर से एक साथ पूछताछ
दूसरी ओर अंबिकापुर में एक टीम भगत के बंगले में ही उनके OSD, करीबी इंजीनियर और SI से पूछताछ कर रही है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की टीम ने एक साथ अमरजीत भगत के अंबिकापुर और रायपुर के बंगले, उनके PA, एसआई और करीबी व्यवसायी के रायपुर के ठिकानों पर दबिश दी थी।
घोटाले के सूत्रधार की डायरी में भगत का नाम
बताया जा रहा है कि कोयला घोटाले के सूत्रधार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की डायरी में अमरजीत भगत का नाम है और उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में है। इसके बाद 17 जनवरी को ED ने भगत सहित अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई है।
1. भगत के करीबी इंजीनियर, SI और व्यवसायी हिरासत में:अंबिकापुर-रायपुर में IT रेड जारी; कोल-स्कैम सूत्रधार की डायरी में पूर्व मंत्री का नाम
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के ठिकानों पर 24 घंटे से भी ज्यादा समय से गुरुवार को भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। बुधवार को उनके अंबिकापुर स्थित आवास और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित बंगले पर दबिश दी थी। पढ़ें पूरी खबर…
2. अमरजीत बोले- IT छापे न्याय यात्रा रोकने की साजिश:कोल-राशन घोटाले से जुड़ा है केस; रायपुर-भिलाई में भी कारोबारियों पर दबिश
छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत पर आयकर विभाग का शिकंजा कस गया है। अंबिकापुर स्थित आवास और रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित बंगले पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी है। पूर्व मंत्री के एक करीबी कारोबारी को टीम उठा ले गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम के सदस्य सुबह वाहनों में अमरजीत भगत के घर पहुंचे और जांच शुरू की।