छत्तीसगढ़

पंडरिया विस में हैं 14588 युवा वोटर, 80 या उससे अधिक उम्र के हैं 3223 मतदाता

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 393 मतदान केंद्र हैं, 3102 दिव्यांग वोटर हैं

Advertisement

निर्वाचन आयोग से विधानसभा चुनाव के लिए टाइम टेबल जारी हो चुका है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर संदीप ठाकुर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर सभी दलों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने कहा है।

रिटर्निंग ऑफिस संदीप ठाकुर ने बताया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 393 मतदान केंद्र हैं। विस क्षेत्र में कुल 316142 मतदाता हैं। इसमें 157649 पुरुष व 158493 महिला वोटर हैं। थर्ड जेंडर शून्य है। कुल मतदाताओं में 3102 दिव्यांग वोटर हैं। खास बात यह है कि 18 से 19 आयु वर्ग के 14588 युवा मतदाता हैं।

वहीं 80 वर्ष से अधिक सीनियर सिटीजन की संख्या 3223 है। जेंडर रेशियो 1005.35 है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुनील कुमार सोनपिपरे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 150 मतदान केंद्र में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पिंक बूथ के लिए 10 मतदान केंद्र, युवा मतदाता के लिए 1 मतदान केंद्र, 5 आदर्श मतदान केंद्र और दिव्यांग मतदाता के लिए एक केंद्र का चयन किया गया है। जरूरी तैयारी भी जारी है।

कंट्रोल रूम का नंबर जारी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एफएसटी/वीएसटी/एसएसटी टीम प्रभावशील हो चुकी है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर- 9301343215 है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मोबाइल डेमोन्स्ट्रेशन और आरओ कार्यालय में संचालित होने वाले ईवीएम मशीन प्रदर्शन तत्काल बंद कर दिया गया है।

 

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button