विविध ख़बरें

बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरी:ट्रेन का इंतजार कर रहे दो पैसेंजर्स की मौत; 15 घायल, 3 की हालत गंभीर

Advertisement
रेलवे ने बताया कि टंकी का कुछ हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिरा। वहां पड़े पत्थर उछलकर पैसेंजर्स को लग गए। इससे भी कई लोग घायल हुए। - Dainik Bhaskar
रेलवे ने बताया कि टंकी का कुछ हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिरा। वहां पड़े पत्थर उछलकर पैसेंजर्स को लग गए। इससे भी कई लोग घायल हुए।

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार (13 दिसंबर) को पानी की टंकी प्लेटफॉर्म पर गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। सभी लोग प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और टंकी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई
बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई

ट्रैक से पत्थर उछलने से कई यात्री घायल
रेलवे ने बताया कि पानी की टंकी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर गिरी। टंकी का कुछ हिस्सा रेलवे ट्रैक पर भी गिरा। इससे वहां पड़े पत्थर उछलकर पैसेंजर्स को लग गए। इससे भी कई लोग घायल हुए। प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर फिलहाल रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 4 पर ट्रेन चल रही हैं।

रेलवे ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया
इस घटना के बाद रेलवे ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पानी के टंकी की क्षमता 53 हजार गैलन की है। यह टंकी काफी पुराना था। जिस वजह से इसके टूटने की आशंका जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मऊ में हल्दी रस्म के दौरान दीवार गिरी, 7 लोगों की मौत

untitled design 2023 12 08t2357590231702060098 1702463244

उत्तर प्रदेश के मऊ में 8 दिसंबर को हल्दी रस्म के दौरान दीवार गिर गई। इस हादसे में 5 महिलाओं, 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 19 लोग घायल हुए थे। बताया गया कि शादी में हल्दी रस्म के लिए महिलाएं गाना गाते हुए गली से गुजर रहीं थीं, तभी अचानक निर्माणाधीन दीवार ढह गई। पूरी खबर पढ़ें…

बोरवेल में नवजात गिरी, बल्ब की गर्मी से जान बची:प्लास्टिक की बॉटल पर अटकी; 5 घंटे रेस्क्यू चला

comp 151702452824 1702468391

ओडिशा के संबलपुर ज‍िले में एक नवजात बच्ची 20 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। उसके रोने की आवाज सुनकर फौरन बचाव अभ‍ियान शुरू किया गया। पांच घंटे के बाद मंगलवार (12 दिसंबर) की रात बच्‍ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!