ब्लाक के 3600 लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य, शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
सहसपुर लोहारा
ग्राम जरहा टोला स्थित हाईस्कूल में ब्लाक के 35 संकुल समन्वयकों और 35 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत बीआरसी कन्हैया लाल साहू, खोमलाल रातारे, नरेश कुमार सोनी, रेशमा मेश्राम व मास्टर ट्रेनर परमानंद साहू, अशोक देवांगन ने किया।
इस दौरान खंड स्रोत समन्वयक ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, प्रशिक्षण की सफलता व प्रशिक्षण को अपने संकुल व स्कूल स्तर पर अच्छे से क्रियान्वित करने कहा। सहायक परियोजना अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने शाला प्रबंधन समिति के ऊपर विस्तार से प्रशिक्षित किया। इसमें शाला प्रबंधन समिति की भूमिका पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साक्षर भारत कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि लोहारा ब्लाक के 3600 लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य है। इस वर्ष कुल 17000 असाक्षरों को साक्षर बनाया जाना है। तथा इसके लिए उनका चिन्हांकन सर्वे के माध्यम से किया जाना है। साथ ही ऐसे 1700 स्वयंसेवी शिक्षकों का भी चिन्हांकन किया जाना है, जिनके द्वारा असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान दिया जाएगा। सर्वे के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विकासखंड परियोजना कार्यालय के माध्यम से कराया जाएगा। फिर सभी आक्षसरों को बुनियादी ज्ञान स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से दिया जाएगा। प्रशिक्षण में गुनेश्वर चौरिया, हेमचंद पटेल, फुलेश्वर दास मानिकपुरी उपस्थित रहे।