मुनाफाखोरी नहीं लूट… फॉरेस्ट गार्ड को धमकाया अवैध रेत से भरी जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए
ले गए
- जानिए, जिले की नदियों में कहां-कहां हो रही रेत की लूट
रेंगाखार थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं की गुंडागर्दी सामने आई है। धामिनडीह- आमाखेड़रा मार्ग पर रेत का अवैध परिवहन कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब फॉरेस्ट गार्ड ने रोका, तो उसे धमकी दी गई। यही नहीं, अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को माफिया छुड़ाकर ले गए। घटना की एफआईआर रेंगाखार थाने में दर्ज कराई गई है।
पीड़ित रूपक कुमार अमृत वन परिक्षेत्र रेंगाखार अंतर्गत धामिनडीह कक्ष क्रमांक- पीएफ/360 में फॉरेस्ट गार्ड है। धामिनडीह- आमाखेड़रा मार्ग पर गश्त के दौरान अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। परिवहन लाइसेंस नहीं होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्ती बनाकर वन विभाग के ऑफिस लाने लगे। तभी रेत माफियाओं ने उसे धमकाते हुए धक्का-मुक्की की। रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाकर फरार हो गए। पीड़ित वनरक्षक ने थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी मानसिंह पिता बंशीलाल धुर्वे, राजकुमार मेरावी, मोहित नेताम और दो अन्य के खिलाफ धारा 186, 332, 34, 353 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। सभी आरोपी ग्राम रामपुर (थाना रेंगाखार) के रहने वाले हैं।
कबीरधाम जिले के रेंगाखार और पंडरिया में जंगल की नदियों में अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है। निकाले गए रेत को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर परिवहन किया जा रहा है। यही नहीं, मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गांवों तक इसकी सप्लाई हो रही है। रेंगाखार वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक- 130, 132, 360 और राजस्व नाला से अवैध रेत निकाले जाते हैं। वहीं पंडरिया के दूरस्थ गांवों में आगर नदी से हर दिन 30 से 40 ट्रिप अवैध रेत निकल रही है। इसे डंप कर 4 से 6 हजार रुपए प्रति ट्रिप में मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गांव बजाग, रुसा और डिंडौरी तक बेचा जा रहा है।
स्थानीय नदियों में अवैध तरीके से निकाले रेत में लागत कुछ नहीं है। इसमें सिर्फ फायदा ही फायदा है। नदियों से रेत चोरी करने वालों को कोई रायल्टी नहीं देना पड़ता। नदी से निकाले रेत प्रति ट्रैक्टर ट्राली 3 हजार से 4 हजार रुपए लोकन में बेचा जा रहा है। सिर्फ ट्रैक्टर का डीजल खर्च और श्रमिकों को मजदूरी देना पड़ता है। खनिज विभाग के मुताबिक शासन से प्रति घन मीटर रेत का 50 रुपए रायल्टी तय है। एक ट्रैक्टर ट्राली में 28 से 30 घन मीटर रेत के हिसाब से प्रति ट्रिप 1500 रुपए रेवेन्यू नुकसान हो रहा है।