कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मैदान में मार्च पास्ट कर दी गई सलामी

16 राज्यों से 640 खिलाड़ी पहुंचे

कवर्धा में 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया है। 3 से 6 फरवरी तक चलने वाले खेल प्रतियोगिता में 16 राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हैं। पंडरिया विधायक भावना बोहरा, जिपं अध्यक्ष सुशीला भट्ट, जिपं सदस्य रामकुमार भट्ट, पतिराम साहू, ईश्वरी साहू, परदेशी पटेल, भगत पटेल की उपस्थिति में शनिवार को खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

डीईओ एमके गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 फरवरी तक हो रहा है। प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल बालक/ बालिका 14 वर्ष की प्रतियोगिता में प्रतिभागी शामिल हैं। देशभर के 16 राज्यों से 640 खिलाड़ी और 180 ऑफिशियल्स स्टाफ पहुंचे हैं, उनके लिए आवास और वाहन व्यवस्था किया गया है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए आउटडोर स्टेडियम में दो ग्राउंड, छीरपानी कॉलोनी ग्राउंड और गुरुकुल पब्लिक स्कूल में ग्राउंड तैयार किया गया है। इन मैदानों पर प्रतिभागी अपना जौहर दिखाएंगे।

खेल भावना का प्रदर्शन करने किया प्रेरित: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भावना बोहरा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावनाओं से खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना नाम अपने स्टेट का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन मीरा देवांगन और अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अजीज खान को सेवानिवृत्त होने पर शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले सहायक क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार साहू ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। पंडरिया विधायक भावना ने राष्ट्रीय खेल ध्वज फहराया। इसके बाद सभी 16 राज्य से आए हुए बालक- बालिकाओं द्वारा मार्च पास्ट करते हुए अपनी राज्य के ध्वज के साथ अतिथियों को सलामी दी गई। इस अवसर पर प्राथमिक शाला मुड़ियापारा की छात्राओं ने राजस्थान गीत पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। साथ ही प्राथमिक शाला डूंगरिया के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत की प्रस्तुति दी।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button