लाटा में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भक्तिमय माहौल के बीच हुआ

ग्राम लाटा में सोमवार को सामूहिक हनुमान चालीसा एवं श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान हनुमान सहित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा-अर्चना से हुआ। पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी और ग्राम वासियों ने संयुक्त रूप से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया।
हनुमान चालीसा पाठ में गांव के महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी हाथों में हनुमान चालीसा लेकर पाठ किए। पाठ के दौरान भगवान राम व हनुमान के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। सामूहिक पाठ के बाद भक्तिमय भजन प्रस्तुत किया गया।
गणेश तिवारी ने ग्रामीणों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए सनातन संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संसार में सभी जीव अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं। जीव जंतु खुश और संतुष्ट है, लेकिन मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है, जो पूरा जीवन भाग-दौड़ में व्यतीत कर रहा है,इसके बारे में सोचते नहीं हैं। सबकी आंखें समान है, देखने का नजरिया अलग-अलग है।