लॉज में दबिश, रिकॉर्ड सही मिले फिर भी मुंह छिपाकर भागे लोग
शहर के सभी लॉज में शनिवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान लॉज में ठहरने वाले लोगों के रिकॉर्ड खंगाले गए। हालांकि, पुलिस सबकुछ ठीक मिलने की बात कह रही है। फिर जब कुछेक लॉज में पुलिस ने दबिश दी, तो वहां ठहरे लोग मुंह छिपाकर भागने लगे।
कुछ ऐसा ही नजारा लालपुर रोड स्थित कांग्रेस पार्षद के दक्ष पैलेस में देखने को मिला। पुलिस टीम लॉज में सरप्राइज चेकिंग करने पहुंची थी। टीम ने घूम- घूमकर कमरों की चेकिंग की। इस दौरान कई लोग मुंह पर गमछा बांध कर बाहर निकले। गाड़ी उठाई और चलते बने। कोतवाली थाना प्रभारी एमएल पटेल ने बताया कि शहर के दक्ष पैलेस, अमित लॉज, सपना लॉज, अर्जुन लॉज, जगदंबा पैलेस, गुप्ता लॉज, भोरमदेव पैलेस समेत सभी लॉज में सरप्राइज चेकिंग की गई। इस दौरान लॉज में रखे रजिस्टर की जांच की गई। ये जानने के लिए संचालक वहां ठहरने वाले लोगों के रिकॉर्ड रख रहे हैं या नहीं। हालांकि, सबकुछ ठीक मिला। दरअसल, पुलिस को ये सूचना मिली थी कि शहर के लॉजों में नाबालिग लड़के- लड़कियों को कमरा दिया जा रहा है। इसके चलते यह जांच की गई।