कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कवर्धा के वार्ड क्रमांक 26 में ओवरहेड पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन, जल संकट से मिलेगी राहत – चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

कवर्धा। नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 26 में प्रस्तावित ओवरहेड पानी टंकी के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।

श्री चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग की योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। कुल 49.94 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस ओवरहेड पानी टंकी से वार्ड क्रमांक 26 के नागरिकों को लंबे समय से चली आ रही जल समस्या से निजात मिलेगी। टंकी के निर्माण से स्वच्छ एवं नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा शहर के सभी वार्डों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। पानी टंकी का निर्माण क्षेत्र में जल संरक्षण और वितरण प्रणाली को भी मजबूती देगा। निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर नागरिकों को समर्पित किया जाएगा।

श्री चंद्रवंशी ने आश्वस्त किया कि नगर पालिका परिषद नागरिकों की बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है और आगामी समय में अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा, मनहरण कौशिक, सभापति दुर्गेश अवस्थी, अजय ठाकुर, बिहारी राम धुर्वे, पार्षद सुनील साहू, आरती कौशिक, संजीव कुर्रे, हरीश साहू, अनिल साहू, केशरी चंद सोनी, कैलाश कौशिक, सोनू उपाध्याय, सविता ठाकुर, श्रीमती रितु देसाई एवं राजू श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!