रायपुर: सर्वक्षत्रिय राजपूत संगठन के कार्यक्रम में जुटे प्रदेश के 14 राजपूत समाज, विधानसभा अध्यक्ष ने की एकता की सराहना
रायपुर। राजधानी रायपुर के स्पीकर हाउस के सभाकक्ष में सर्वक्षत्रिय राजपूत संगठन द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदेश के 14 राजपूत समाजों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक एकता और समन्वय को बढ़ावा देना था।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर राजपूत समाजों की एकजुटता की सराहना की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “सभी राजपूत समाजों का एक साथ आना हमारी एकता और सामाजिक समन्वय का प्रतीक है। यह सामूहिक प्रयास हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के साथ ही समाज को सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने में सहायता करेगा।”
आज स्पीकर हाउस के सभाकक्ष में प्रदेश के 14 राजपूत समाजों का सर्वक्षत्रिय राजपूत संगठन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
सभी राजपूत समाजों का एक साथ आना हमारी एकता और सामाजिक समन्वय का प्रतीक है। यह सामूहिक प्रयास हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के साथ ही समाज को सकारात्मक… pic.twitter.com/wMvokFvLK5
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 10, 2024
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। सभा में विभिन्न राजपूत समाजों ने एकजुट होकर अपने सामाजिक उत्थान और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का संकल्प लिया।