THS24 छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को, 14524 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कवर्धा । रविवार को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा THS24 का आयोजन एक पाली में किया जा रहा है। परीक्षा का समय 12:00 पूर्वाह्न से 02:15 अपराह्न तक निर्धारित किया गया है। जिले में कुल 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 14524 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और दो ऑब्जर्वरों की नियुक्ति की गई है ताकि परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड के 5-6 दलों का गठन भी किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे।
कलेक्टर की अपील:
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपने एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र के नाम और क्रमांक के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पूर्व केंद्र पर पहुंचें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।