छत्तीसगढ़समाचार

महतारी वंदन योजना की 16वीं किश्त जारी, 69.30 लाख महिलाओं को 648 करोड़ रुपये की सहायता

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जून माह की महतारी वंदन योजना की 16वीं किश्त जारी कर दी है। इस किश्त के तहत 69.30 लाख महिलाओं को कुल 648.24 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है।

प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी। अब तक 16 किश्तों के माध्यम से कुल 10,433.64 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

सरकार ने सभी लाभार्थी महिलाओं से अपील की है कि यदि उनके बैंक खाते डीबीटी इनेबल नहीं हैं तो वे तुरंत आधार सीडिंग करवा लें, क्योंकि ऐसी स्थिति में राशि वापस लौट रही है। साथ ही, जिन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं लेना है, वे महतारी वंदन योजना के पोर्टल पर जाकर ‘लाभ त्याग’ का विकल्प चुन सकती हैं।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड हर 10 वर्ष में अपडेट कराना आवश्यक है। कई महिलाओं को आधार इनएक्टिव होने की वजह से भुगतान नहीं हो सका है। उन्हें निकटतम आधार केंद्र जाकर अपना आधार अपडेट कराना चाहिए, ताकि अगली किश्त का भुगतान सुचारु रूप से हो सके।

योजना से जुड़ी अधिक जानकारी, लाभ की स्थिति देखने या शिकायत दर्ज कराने के लिए हितग्राही योजना की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in या मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!