कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

18.96 लाख की चोरी और लूट, एक को भी पकड़ नहीं पाई पुलिस, 14 दिन, 12 वारदात

इसी महीने (जनवरी 2024) में क्राइम रिकॉर्ड खंगालेंगे, तो 14 दिन में चोरी के 9 और लूट के 3 मामले सामने आ चुके

कभी गोदाम का शटर उखाड़ कर चोरी, तो कभी सूने घर में ताला टूटने की वारदात। सड़क पर राहगीर न लुटेरों से सुरक्षित है और न जेब में रखे मोबाइल व पर्स। घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी चोर-उचक्कों की नजर है। कबीरधाम जिले में ऐसी वारदातें लगातार बढ़ रहीं है। जिले में क्राइम अनकंट्रोल हो गया है।

इसी महीने (जनवरी 2024) में क्राइम रिकॉर्ड खंगालेंगे, तो 14 दिन में चोरी के 9 और लूट के 3 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें पीड़ितों ने 18.96 लाख रुपए कीमती कैश, सोने- चांदी गहने व अन्य सामान गंवा दिए। ज्यादातर मामले में चोर अज्ञात हैं। वहीं लूट के एक मामले में तो पीड़ित ने बाकायदा 3 लुटेरों का नामजद एफआईआर कराया है।

इसके बावजूद पुलिस किसी भी प्रकरण में चोर या लुटेरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है। घरों के सामने से साइकिल चोरी जैसी छोटी- छोटी वारदातों में तो पुलिस की नाकामी से निराश होकर पीड़ित नुकसान भूलने को मजबूर हो रहे हैं। एएसपी हरीश राठौर का कहना है कि चोरी की वारदातों में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

साइबर टीम की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं। केस 2. फॉरेस्ट के रिटायर्ड कर्मचारी के घर 4.05 लाख की चोरी: सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के वार्ड- 13 में फॉरेस्ट के रिटायर्ड कर्मचारी के सूने मकान में चोरी हुई थी। घर में घुसे अज्ञात चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपए कैश और 3.55 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के चोरी कर फरार हो गए। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य भिलाई गए हुए थे। वारदात के एक हफ्ते बाद भी अज्ञात चोरों का पता नहीं लगा पाई है। केस 1. गोदाम का शटर उखाड़कर 10.17 लाख का सामान ले गए चोर: कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदा में रायपुर रोड पर लक्ष्मी नारायण ट्रेडर्स का गोदाम है। जहां पिछले दिनों 10.17 लाख रुपए कीमती सामान की चोरी हो गई। गाड़ी लेकर पहुंचे चोर गिरोह ने गोदाम का शटर उधेड़ा। अंदर रखे 540 नग प्रोफाइल शीट, 40 बंडल लोहे का कांटा तार, 30 बंडल काला तार और पिकअप का टायर चोरी कर फरार हो गए। चोर गिरोह का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।

कवर्धा शहर में ही अलग-अलग जगहों पर 60 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। कोतवाली थाना परिसर स्थित कंट्रोल रूम से पुलिस इसकी निगरानी करती है। वारदातों का खुलासा करने में पुलिस इन कैमरों की मदद लेती है। पिछले कुछ दिनों में चोरी के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब खुद पीड़ितों ने फुटेज लाकर पुलिस को दिए, लेकिन आरोपी को पकड़ने में पुलिस रुचि नहीं ले रही है।

क्राइम रिपोर्ट देखें, तो दिसंबर 2023 में भी चोरी के 9 मामले सामने आए थे। इसमें 14.01 लाख रुपए कीमती सामान की चोरी हुई थी। पांडातराई थाने में जहां एक शोरूम से 3 लाख कीमती स्कूटी व बाइक चोरी हुई थी। वहीं इसी थाना क्षेत्र के चारभाठा गांव में एक सूने घर से 1.80 लाख रुपए कैश और 2 लाख कीमती सोने-चांदी के गहने चोरी हुआ था। पंडरिया थाना क्षेत्र में कवर्धा रोड स्थित एक गैरेज व कार श्रृंगार दुकान में 2 लाख के सामान चोरी हुआ था। इन मामलों में भी चोर पकड़े नहीं जा सके हैं।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button