अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार:ड्राय डे के दिन एक युवक घर, तो दूसरा गांव में घूम-घूमकर बेच रहा था शराब
कबीरधाम जिले की चारभाटा चौकी पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामनवमी पर जिला प्रशासन ने ड्राय डे घोषित किया था। इसके बावजूद आरोपी राकेश पारधी अपने घर में अवैध शराब बेच रहा था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देश पर अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बाजार चारभाटा चौकी पुलिस की नजर भी अपने इलाके में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर है। चौकी प्रभारी तारन डहरिया ने बताया कि 17 अप्रैल को मुखबिर से उन्हें अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। जिस पर उन्होंने राकेश पारधी के घर पर छापा मारा।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
यहां से उसे अवैध शराब बेचते रंगेहाथों पकड़ लिया गया। उसके पास से 2,730 रुपए कीमत का अंग्रेजी, देशी और कच्चा महुआ शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी पर धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दूसरा आरोपी गांव में घूम-घूमकर बेच रहा था शराब
वहीं दूसरा मामले में आरोपी चंदू कौशिक (34) निवासी भाठकुंडेरा को गांव में घूम-घूमकर झोले में लेकर अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 5 पौवा देशी शराब जब्त की गई है।