
भिलाई। सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा संचालित चिड़ियाघर मैत्री बाग में एक बार फिर से नए मेहमान देखने को मिलेंगे। मैत्री बाग जू प्रबंधन और रायपुर स्थित जंगल सफारी के प्रबंधन ने वन विभाग की मंजूरी के बाद एक-दूसरे के यहां रह रहे वन्यप्राणियों को एक्सचेंज किया है। इसके तहत शनिवार को मैत्री बाग में 4 वन्यप्राणियों को लाया गया। शेर सहित कुछ अन्य वन्य प्राणियों को सोमवार को यहां लाया जाएगा।