430 सेग्रीगेशन शेड तैयार 100 का निर्माण जारी
जिले में अधूरे 5338 पीएम आवास का निर्माण तेज ADVERTISEMENT
कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 5338 पीएम आवास अधूरे हैं। विधानसभा चुनाव के बाद अफसर अपने काम पर लौट गए हैं। आवास निर्माण के कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सेग्रीगेशन शेड का काम भी शुरू हो चुका है। जनपदों के इंजीनियर निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने में जुट गए हैं, ताकि समय पर काम को पूरा करा सकें।
जिला पंचायत के मुताबिक कबीरधाम जिले में वित्तीय वर्ष 2016 से 23 की स्थिति में कुल 48657 पीएम आवास स्वीकृत किया गया है। इसनमें से 43119 आवास पूरे होने का दावा किया जा रहा है। वहीं 5538 आवास निर्माणधीन हैं। स्वीकृत आवासों में से 48602 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि जारी हो चुकी है। वहीं 46937 हितग्राहियों को दूसरी किस्त, 45224 हितग्राहियों को तीसरी और 20196 हितग्राहियों को चौथी किस्त की राशि जारी हो चुकी है। राशि मिलने से आवास के कार्यों में तेजी आई है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य चल रहा है। बताया गया कि कबीरधाम जिले में 530 सेग्रीगेशन शेड निर्माण की स्वीकृति मिली हुई है, जिसमें से 430 को पूर्ण होना बताया गया है। वहीं 100 सेग्रीगेशन शेड का निर्माण कार्य जारी है। सभी जनपदों के इंजीनियर फील्ड में जाकर निर्माण कार्यों की स्थिति का मूल्यांकन करने में जुट गए हैं। निर्माण एजेंसियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके।