छत्तीसगढ़

56 करोड़ की गन्ना खरीदी, भुगतान सिर्फ 6.81 करोड़ कवर्धा1 दिन पहले

7 दिन का दिया अल्टीमेटम. समय पर पैसे नहीं मिलने से नए कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसान परेशान

बिशेसरा (पंडरिया) स्थित लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाने में किसानों को समय पर गन्नों का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। इससे हजारों किसान परेशान हैं। स्थिति ये है कि कारखाने में पेराई सत्र के 88 दिनों में 56.05 करोड़ रुपए का गन्ना खरीदा जा चुका है। लेकिन किसानों को अब तक सिर्फ 6.81 करोड़ रुपए का भुगतान किए हैं।

अब भी यहां गन्ना बेचने वाले हजारों किसानों को 49.24 करोड़ रुपए का भुगतान पेंडिंग है। समस्या को लेकर समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रतिनिधि कारखाने के एमडी से मिले। गन्ना भुगतान न मिलने से किसानों को आ रही समस्या से अवगत कराया। बताया कि भुगतान नहीं मिलने से किसान गन्ना कटाई में लगे मजदूरों को मजदूरी नहीं दे पा रहे हैं। वहीं खेत से कारखाने तक गन्ना पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली किराए पर ला रहे हैं, उसका भी किराया नहीं दिए हैं। पेराई सत्र 2023-24 का 3 महीने से बचत भुगतान किसानों के खाते में शीघ्र डालने की मांग की गई। इस पर कारखाने के एमडी ने भुगतान को लेकर एक हफ्ते की मोहलत मांगी है।

न्याय योजना के 28.50 करोड़ रुपए भी बाकी समृद्ध छग किसान संघ के जिलाध्यक्ष सोनी वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021- 22 का न्याय योजना में समायोजन राशि 28.50 करोड़ रुपए भी बाकी है। भुगतान संबंधी समस्याओं से एमडी को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही पैसे नहीं मिलने से होने वाली परेशानी बताई। शीघ्र भुगतान नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में किसान संघ के गन्ना मंत्री इंद्र कुमार वर्मा, जिला महामंत्री राजा राम वर्मा, बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष उमेश वर्मा, आशीष वर्मा, बसंत शुक्ला, रंजीत साहू समेत अन्य उपस्थित रहे।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button