कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

भालूचूवा में सतनामी समाज की बैठक, जनपद अध्यक्ष सुषमा गणपत बघेल ने दिया नशा मुक्ति और शिक्षा का संदेश

Advertisement

कवर्धा। ग्राम भालूचूवा में आज सतनामी समाज की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण, युवा साथी, समाज के वरिष्ठजन, महंतगण और महिला महंतगण शामिल हुए।

बैठक में मुख्य अतिथि सुषमा गणपत बघेल ने समाज की प्रगति और युवा पीढ़ी की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा और नशा मुक्ति समाज के उत्थान के लिए सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, “युवाओं को नशे से दूर रखना और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा में मार्गदर्शन देना हम सभी की जिम्मेदारी है। समाज तभी मजबूत होगा जब हम शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता को प्राथमिकता दें।”

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ महंतगण और राज महंतगणों ने बाबा साहब के बताए हुए सतमार्ग पर चलने और समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास और नशा जैसी बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया।

बैठक में प्रमुख रूप से रामप्रसाद, मनोज बंजारे, मिथलेश बंजारे, हीरो जांगड़े, युवराज, अरविंद पात्रे, ग्राम पंचायत के सरपंच और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और समाज सुधार में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

 

 

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!