छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ को 7000 करोड़ की रेल सौगात : खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल लाइन को मंजूरी, सीएम साय ने जताया आभार

Advertisement

रायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी रेल परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले को रेल नेटवर्क से जोड़ने की पहल सराहनीय है।

रेल मंत्री ने कहा कि पहले जहां कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ को केवल 300 करोड़ का रेल बजट मिलता था, वहीं अब मोदी सरकार में यह बढ़कर लगभग 7000 करोड़ हो गया है।
उन्होंने बताया कि:

  • 2014 के बाद 1125 किमी नए ट्रैक बनाए गए।

  • 47447 करोड़ का कुल निवेश राज्य में किया गया।

  • रावघाट प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा, दूसरे चरण (रावघाट-जगदलपुर) का DPR लगभग तैयार।

  • 10 अन्य परियोजनाओं के DPR पर काम जारी, जिसमें अंबिकापुर-बरवाडीह लाइन भी शामिल।

सांसदों ने रखी मांगें

  • सांसद देवेंद्रप्रताप सिंह ने रायगढ़ में 8 ट्रेनों के ठहराव की मांग की।

  • बृजमोहन अग्रवाल ने बस्तर और सरगुजा को रेलवे से जोड़ने की आवश्यकता बताई।

  • संतोष पांडेय ने डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा-कोरबा रेल लाइन पर तेजी से काम करने की मांग की।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!