नेशनल हाईवे पर जाम के बाद एसआई और पुलिसकर्मी सस्पेंड, आईजी ने की कार्रवाई

अंबिकापुर – सरगुजा जिले के सीतापुर थाना के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के विरोध में शनिवार को सर्व आदिवासी समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सीतापुर थाना के सामने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जांच में लापरवाही का आरोप लगाया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण तीन घंटे से अधिक समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अंकित गर्ग ने तत्कालीन जांच अधिकारी, उप निरीक्षक (एसआई) रमेश चंद्र राय और आरक्षक रूपेश महंत को निलंबित कर दिया। उप निरीक्षक राय वर्तमान में कोरिया जिले में पदस्थ हैं।
हत्या के आरोप में चार आरोपितों को साक्ष्य छिपाने के आरोप के साथ न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है। इस बीच, मृतक संदीप लकड़ा का शव उनके स्वजनों ने अभी तक नहीं लिया है। शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।