छत्तीसगढ़जीवन मंत्रविविध ख़बरेंसमाचार
CM साय ने भुवनेश्वरी जयंती की दी बधाई


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को भुवनेश्वरी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आदिशक्ति स्वरूपा मां भुवनेश्वरी देवी दस महाविद्याओं में से एक मानी जाती हैं। मान्यता है कि भुवनेश्वरी देवी की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है। श्री साय ने कहा कि भुवनेश्वरी देवी आदिशक्ति शाकंभरी के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। पुत्र प्राप्ति के लिए लोग भुवनेश्वरी देवी की आराधना करते हैं, और भक्तों को अभय एवं सिद्धि प्रदान करना इनका गुण है।