ग्राम कोयलारी में दिनेश चंद्रवंशी ने किया जय जगन्नाथ क्लिनिक का शुभारंभ
![ग्राम कोयलारी में दिनेश चंद्रवंशी ने किया जय जगन्नाथ क्लिनिक का शुभारंभ 1 ग्राम कोयलारी में दिनेश चंद्रवंशी ने किया जय जगन्नाथ क्लिनिक का शुभारंभ](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-05-at-8.53.55-PM.jpeg)
ग्राम कोयलारी में जय जगन्नाथ क्लिनिक का शुभारंभ जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
शुभारंभ समारोह में ग्राम प्रधान सरपंच राजेंद्र चंद्राकर जी, भाजपा नेता राजेंद्र चंद्राकर, प्रदीप कुमार दानी, इंदल चंद्राकर, जोगेंद्र चंद्राकर, कोमल साहू, सुगनचंद चंद्राकर, संपत चंद्राकर, महेत्तर चंद्राकर, रामनिहोरा चंद्राकर, शत्रोहन साहू, और रामकुमार चंद्राकर सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस क्लिनिक में डॉ. दीपक चंद्रा (B.A.M.S, MS आयुर्वेद) और डॉ. अजय कुमार (B.A.M.S आयुर्वेद) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, साथ ही डॉ. जगन्नाथ चंद्राकर (R.M.P) भी उपस्थित रहे। इस नई स्वास्थ्य सुविधा से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनकी चिकित्सा संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा।
समारोह में जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी जी ने इस पहल का स्वागत किया और क्लिनिक के सफल संचालन की कामना की। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस क्लिनिक से उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा, जो कि उनकी सेहत के लिए बेहद आवश्यक है। जय जगन्नाथ क्लिनिक के शुभारंभ से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।