छत्तीसगढ़

शादी की सालगिरह पर मुख्यमंत्री का जुदा अंदाज: भूपेश बघेल से भतीजे पूछे- घर पर कका कि चलती है,या काकी की; सीएम का रोचक जवाब…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने शादी की सालगिरह मनाई है । सोशल मीडिया पर बड़े ही रोचक अंदाज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ तस्वीर साझा करते हुए दिलचस्प बातें लिखी हैं।

fbimg1675484769940 1675484788

प्रदेश के तमाम मंत्री, अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री को शादी की सालगिरह की मुबारक बाद दी। देश की भी कई चर्चित राजनीतिक हस्तियों ने फोन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी है। इसके बाद एक तस्वीर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो लिखा वह चर्चा में है।

ce37eaf8 bf5c 40b9 bd17 81dfed02e0bf1650894687 1675484805

भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा -शादी की सालगिरह पर शुभकामनाओं के लिए मुक्तेश्वरी और मेरी ओर से आपका बहुत धन्यवाद। अपना प्यार बनाए रखिए। जिन भतीजों ने यह सवाल पूछा है कि घर में कका की चलती है या काकी की, उन्हें मैं सही जवाब देना चाहता हूं लेकिन पूछना पड़ेगा।

b340cc48 1242 41b1 8c72 699ff7ffade41650894651 1675484815

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर भी एक दिलचस्प तस्वीर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर की और इस तस्वीर के कैप्शन पर लिखा – और क्या देखने को बाकी है। आप से दिल लगा के देख लिया…

f0a383c6 61ba 4a1f b49d 4d6cdc3b7f481650894756 1675484828

रायपुर की रहने वालीं हैं मुक्तेश्वरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल का जन्म 25 अप्रैल को रायपुर के बैजनाथ पारा में हुआ था। मुक्तेश्वरी बघेल के पिताजी का नाम स्वर्गीय नरेंद्र वर्मा है। मुक्तेश्वरी बघेल की एक बहन और 3 भाई है जिनमें से एक भाई का निधन हो गया। मुक्तेश्वरी बघेल रायपुर के डिग्री गर्ल्स कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा रही हैं।

7964a76c 8e6f 427c 9c8a e23b90c365631650894627 1675484839

CM का परिवार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुक्तेश्वरी बघेल की तीन बेटियां और एक बेटा है। तीन फरवरी 1982 को भूपेश बघेल की शादी रायपुर में मुक्तेश्वरी बघेल के साथ हुई थी। पिछली बार शादी की सालगिरह पर सीएम ने पत्नी संग एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा था- “मेरा होना,तेरे होने से ही है” ‘हर उतार-चढ़ाव एवं सुख-दुःख में सदैव सहभागी रहीं मेरी जीवन साथी मुक्तेश्वरी मेरे जीवन का हिस्सा बनीं।

1669573506 1675484861

CM के लिए खास पकवान बनाती हैं मुक्तेश्वरी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ी पकवान बेहद पसंद है, चाहे फिर ट्री कुर्मी हो या फिर खट्टा भाजी इन तमाम व्यंजनों को उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल खुद तैयार करती नजर आती हैं हर त्यौहार पर अलग-अलग पकवान बनाते हुए मुक्तेश्वरी बघेल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती है।

मुख्यमंत्री की पत्नी हाल ही में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लाई बड़ी के लिए लाई छांटती नजर आईं थीं। तब मुख्यमंत्री ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, घर मा लाइ बरी बनाए के तइयारी चलत हे। यानी घर में लाई बड़ी बनाने की तैयारी चल रही है।

82fa4ff5 4863 4860 b0f4 7f4c536318771650894719 1675484873

मुख्यमंत्री ने तीजा-पोला पर लिखा था, श्रीमती जी ने ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार कर दिए हैं। शादी के बाद से ही मैंने उन्हें हर तीज त्योहार पर इतनी ही लगन से पकवान अपने हाथों से बनाते देखा है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!