मनोरंजन - व्यापार व्यवसायजनमंचराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

“भैया, प्याज भेजना मत भूलना…”: स्विगी के ऑर्डर नोट ने सोशल मीडिया पर लगाई हंसी की महफिल

Advertisement

देश में प्याज की कीमतें बढ़ने का असर लोगों के खाने और दिलचस्प किस्सों पर साफ दिखने लगा है। सोशल मीडिया पर एक ऑर्डर बिल की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कस्टमर ने रेस्टोरेंट से प्याज के लिए ऐसा गुहार लगाई कि लोग हंसी रोक नहीं पा रहे।

दिल्ली से वायरल इस नोट में लिखा है:
“भैया, प्लीज गोल कटी हुई प्याज जरूर भेजना, भैया प्लीज। प्याज बहुत महंगी है, मैं प्याज नहीं खरीद सकता। भैया प्लीज, आज प्याज जरूर भेजना।”

रेडिट पर इसे शेयर करने वाले यूजर ने बताया कि ये नोट उनके फ्लैटमेट ने स्विगी ऑर्डर करते वक्त लिखा। प्याज की कीमतें 70-80 रुपये प्रति किलो पहुंचने के बाद शायद ही किसी को ऐसा नोट लिखने पर हैरानी हो।

सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बौछार

पोस्ट वायरल होते ही यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
एक यूजर ने लिखा, “जो प्याज नहीं खरीद सकता, वह स्विगी से खाना कैसे ऑर्डर कर सकता है?”
वहीं, एक और यूजर का कहना था, “लगता है ये कस्टमर प्याज का दीवाना है, लेकिन महंगाई ने उसे मजबूर कर दिया।”

महंगी प्याज का दर्द

दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में प्याज की बढ़ती कीमतें लोगों के बजट पर असर डाल रही हैं। प्याज की मांग जहां बढ़ी है, वहीं इसका स्वाद अब जेब काटने लगा है। कुछ रेस्टोरेंट्स तो पहले जहां मुफ्त प्याज दिया करते थे, अब यह सेवा भी बंद कर दी है।

प्याज के लिए प्यार और गुजारिश

महंगाई ने आम इंसान के खाने की थाली से प्याज को दूर कर दिया है, लेकिन इस कस्टमर का प्याज के लिए प्यार और गुजारिश ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया। तो अगली बार अगर आप स्विगी से ऑर्डर करें, तो सोचें, प्याज मांगना कैसा रहेगा?

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!