छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दक्षिण अबूझमाड़ में गुरुवार (12 दिसंबर) की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली ढेर कर दिए गए हैं. पुलिस को सात नक्सलियों के शव मिल चुके हैं. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है. इस मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों की हौसला अफजाई की है.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “दंतेवाड़ा-बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था, जिसमें हमारे सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की. मैं उनके साहस को सलाम करता हूं.”
सुबह तीन बजे से मुठभेड़ जारी
दंतेवाड़ा-बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत आज तड़के 3 बजे नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. तब से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है.
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे. इस दौरान वे बस्तर के नक्सल क्षेत्र के गांवों में जाएंगे. अमित शाह कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा बारसे के गांव पूवर्ती में भी जाएंगे.
बता दें साल 2024 की शुरुआत में रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का आदेश सुरक्षा बलों को दिया था. अमित शाह ने 2026 तक नक्सलियों का सफाया करने का लक्ष्य दिया था. गृह मंत्री के उसी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. तब से अब तक 96 एनकाउंटर हो चुके हैं. इनमें करीब 8.84 करोड़ रुपये के इनामी 207 नक्सलियों को पुलिस मौत के घाट उतार चुकी है.