अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम: तांत्रिक के कहने पर युवक ने निगला जिंदा चूजा, फिर जो हुआ वो सबको था चौंका देने वाला! पढ़ें पूरी खबर
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक के कहने पर एक युवक ने जिंदा चूजा निगल लिया, जिसके चलते उसकी दम घुटने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी इस चौंकाने वाले मामले को देखकर दंग रह गए।
मृतक आनंद यादव, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, शादी के पांच साल बाद पिता बना था। सूत्रों के अनुसार, बेटे की चाहत में वह एक तांत्रिक के संपर्क में आया था। पहले तांत्रिक के कहने पर उसकी संतान उत्पत्ति हुई। इसके बाद वह फिर से तांत्रिक के पास गया। तांत्रिक ने उसे जिंदा चूजा निगलने के लिए कहा, जिससे कथित रूप से उसके परिवार पर आशीर्वाद बना रहे।
आनंद ने तांत्रिक की सलाह मानकर बिना चबाए जिंदा चूजा निगल लिया। कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आए, और वह गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने पीएम में पाया जिंदा चूजा
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर संतू बाघ ने बताया कि जब मौत के कारणों का पता लगाने के लिए चेस्ट, एब्डामिन और हेड खोला गया, तो कोई स्पष्ट वजह नहीं मिली। इसके बाद मृतक का गला खोला गया, जहां डॉक्टरों ने साबुत जिंदा चूजे को U-शेप में फंसा हुआ पाया। चूजे का पैर श्वसन नली और सिर आहार नली में फंसा हुआ था। डॉक्टरों का कहना है कि दम घुटने से युवक की मौत हुई।
डॉ. संतू बाघ ने कहा, “15,000 से ज्यादा पोस्टमार्टम करने के बाद भी मैंने ऐसा मामला कभी नहीं देखा। यह बेहद चौंकाने वाला था।”
परिजनों ने बताई घटना की सच्चाई
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक ने नहाने के बाद तांत्रिक की सलाह पर यह टोटका किया था। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से ऐसे अंधविश्वास से बचने और वैज्ञानिक सोच अपनाने की अपील की है।