छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़: मोहला, दंतेवाड़ा, जगदलपुर व नारायणपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित

Advertisement

छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत विभिन्न जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए। कुछ जिलों में मतदान हुआ, तो कई जगहों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें नम्रता सिंह अध्यक्ष और भोजेश शाह मंडावी उपाध्यक्ष चुने गए।

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को मिली पहली जिला पंचायत अध्यक्ष

नए जिले में हुए पहले पंचायत चुनाव में नम्रता सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, वहीं भोजेश शाह मंडावी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली। जिले के गठन के बाद पहली बार जिला पंचायत चुनाव हुए, जिसमें दोनों पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं दाखिल किया।

दंतेवाड़ा में लॉटरी से हुआ अध्यक्ष पद का फैसला

दंतेवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों को 5-5 मत प्राप्त हुए, जिससे लॉट प्रणाली के माध्यम से अमन नंदलाल मुड़ामी को विजेता घोषित किया गया। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुंजाम ने 6 मत प्राप्त कर जीत हासिल की।

जगदलपुर में वेदवती कश्यप बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष

जगदलपुर में अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन दाखिल किया गया, जिसके कारण वेदवती कश्यप को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए बलदेव मंडावी को विजयी घोषित किया गया।

नारायणपुर में निर्विरोध अध्यक्ष बने नारायण मरकाम

नारायणपुर जिला पंचायत चुनाव में बेनूर क्षेत्र से नारायण मरकाम को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, वहीं नेड़नार क्षेत्र के प्रताप सिंह मंडावी उपाध्यक्ष बने।

जनपद पंचायतों में भी निर्वाचित हुए नए पदाधिकारी

  • जनपद पंचायत नारायणपुर में पिंकी उसेण्डी अध्यक्ष और चैतुराम कुमेटी उपाध्यक्ष चुने गए।
  • जनपद पंचायत ओरछा में नरेश कोर्राम अध्यक्ष और मंगडूराम नुरेटी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!