कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से जलाशय और नहर निर्माण को बजट में मिली बड़ी राशि, सिंचाई विस्तार के लिए 09 करोड़ 15 लाख रुपये स्वीकृत

Advertisement

कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बजट में जिले के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए कवर्धा विधानसभा के सिंचाई कार्यों के लिए 09 करोड़ 15 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से जलाशय परियोजनाओं, नहर निर्माण और नहर लाइनिंग कार्यों के लिए यह प्रावधान किया गया है।

इन परियोजनाओं को मिला बजट
इस बजट से कई महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं को लाभ मिलेगा, जिनमें शामिल हैं:

  • सरोदा जलाशय मध्यम सिंचाई परियोजना: नहर प्रणाली की पुरानी पक्की संरचनाओं का पुनर्निर्माण, नवीन संरचनाओं का निर्माण एवं नहरों की सीसी लाइनिंग कार्य के लिए 20 लाख रुपये
  • सुतियापाट जलाशय मध्यम परियोजना (विकासखंड सहसपुर लोहारा): बाईं तट मुख्य नहर के विस्तारीकरण तथा माइनर नहरों के निर्माण के लिए 05 करोड़ रुपये
  • केर्रानाला बैराज मध्यम सिंचाई परियोजना: नहर प्रणाली की पुरानी पक्की संरचनाओं के पुनर्निर्माण, नवीन संरचनाओं एवं नहरों की सीसी लाइनिंग कार्य के लिए 55 लाख रुपये
  • छिरहा डायवर्सन परियोजना: गेट उन्नयन, नहर लाइनिंग एवं पक्के संरचनाओं के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये
  • दमऊनाला व्यपवर्तन परियोजना: नहर लाइनिंग कार्य के लिए 40 लाख रुपये
  • छीरपानी जलाशय: जलाशय सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 01 करोड़ रुपये
  • नीर जलाशय (विकासखंड सहसपुर लोहारा): जलाशय निर्माण कार्य के लिए 80 लाख रुपये
  • कोयलारी व्यपवर्तन (विकासखंड कवर्धा): शीर्ष एवं नहरों के निर्माण कार्य के लिए 80 लाख रुपये

जल प्रबंधन में सुधार, किसानों को होगा लाभ
इन परियोजनाओं के तहत जलाशयों के पुनर्निर्माण, नहरों की विस्तार एवं सीसी लाइनिंग से जल संचयन और वितरण बेहतर होगा। इससे सिंचाई के लिए जल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस बजट प्रावधान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय किसानों की बेहतरी और जल संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!