छत्तीसगढ़अपराध (जुर्म)समाचार

NSS कैंप में हिंदू छात्रों को जबरन नमाज़ पढ़ाने का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के छात्रों ने एनएसएस कैंप के दौरान जबरन नमाज़ पढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों ने इस संबंध में कोनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।

घटना 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित एनएसएस कैंप की है, जो कोटा स्थित शिवतराई में चला। छात्रों का आरोप है कि 30 मार्च, ईद-उल-फितर के दिन, कैंप के एक सत्र के दौरान मुस्लिम छात्रों को मंच पर नमाज़ पढ़ते हुए बुलाया गया, और फिर सभी छात्रों को उस प्रक्रिया को दोहराने के निर्देश दिए गए। कुल 159 छात्रों में से केवल 4 मुस्लिम थे, जबकि शेष सभी हिंदू छात्र थे।

undefined

छात्रों का कहना है कि सत्र के दौरान उनके मोबाइल फोन जमा कर लिए गए थे, जिससे वे किसी भी प्रकार का वीडियो या फोटो साक्ष्य नहीं बना सके। हालांकि, कुछ छात्रों ने अपनी पहचान छिपाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने आपबीती साझा की है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने इसे “गंभीर मामला” बताया है। उन्होंने कहा, “NSS जैसे शैक्षणिक और सामाजिक सेवा कार्यक्रम में धार्मिक गतिविधियों का समावेश अनुचित है। यदि आरोप सही हैं तो प्रशासन को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button