छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारसुरक्षा

देश के अंदर भी दुश्मन ढेर: ‘ऑपरेशन संकल्प’ में बड़ी सफलता, 18 नक्सली ढेर, पहाड़ी पर घिरे हुए 1000 से अधिक

कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में चल रहा है अब तक का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल अभियान

Advertisement

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन संकल्प’ में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 18 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, ऑपरेशन के दौरान कुल मारे गए नक्सलियों की संख्या 20 से 22 के बीच होने की संभावना जताई जा रही है। घटनास्थल पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

यह ऐतिहासिक ऑपरेशन 21 अप्रैल से चल रहा है, जिसमें तीन राज्यों के लगभग 24 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ़ और बस्तर फाइटर जैसे विशेष बल इसमें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में 1000 से अधिक नक्सली फंसे हुए हैं, जिनमें कई टॉप लीडर्स भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में नक्सलियों ने राशन-पानी और अन्य जरूरी सामान का भंडार किया हुआ था। इसी इनपुट के आधार पर यह व्यापक अभियान शुरू किया गया। ड्रोन और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों से निगरानी की जा रही है। अब तक चार महिला नक्सली भी इस मुठभेड़ में मारी जा चुकी हैं। वहीं, दो जवानों के घायल होने की सूचना है, जिनका इलाज चल रहा है।

इस ऑपरेशन की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी ऑपरेशन से जुड़ी हर जानकारी पर नजर रखे हुए है।

गौरतलब है कि यह ऑपरेशन उसी दिन सामने आया है जिस दिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त किया है, जिससे देश भर में सुरक्षा बलों के मनोबल में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यह अभियान नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक मोड़ माना जा रहा है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!