छत्तीसगढ़समाचार

RTE घोटाला: DEO कार्यालय बाबू निलंबित, बेटी को फर्जी अंत्योदय कार्ड से दिलाया मुफ्त एडमिशन

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिलाने की योजना का दुरुपयोग करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी प्रवीण सिंह राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से अपनी बेटी को निजी स्कूल में दाखिला दिलाया।

शिकायतकर्ता आशुतोष पांडेय, निवासी वार्ड क्रमांक 5, बेमेतरा ने जिला कलेक्टर के समक्ष प्रवीण सिंह राजपूत के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। जांच में सामने आया कि प्रवीण सिंह राजपूत ने अपनी माता रचना राजपूत के नाम से अंत्योदय राशन कार्ड बनवाया और उसी कार्ड का उपयोग करते हुए अपनी पुत्री शैलश्री सिंह को शिक्षा सत्र 2024-25 में एलेन पब्लिक स्कूल, बेमेतरा में आरटीई के तहत दाखिला दिलवाया।

आरोपों की पुष्टि होने पर प्रवीण सिंह राजपूत को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(1)(2)(3) का उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नवागढ़ निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

दूसरी बार भी किया फर्जीवाड़ा

जानकारी के अनुसार, शिक्षा सत्र 2025-26 में भी शैलश्री सिंह को एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में आरटीई के अंतर्गत दाखिला दिलाया गया। यह दर्शाता है कि योजना का लाभ लगातार दो वर्षों तक अनुचित तरीके से लिया गया।

दस्तावेज़ जांच के लिए दो समिति गठित

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर द्वारा पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत चयनित छात्रों के दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच के लिए दो समितियों का गठन किया गया है।
इन समितियों को 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

पहली समिति:

  • लोकनाथ बांधे (BEO नवागढ़)

  • एसएस ठाकुर (प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कुसमी)

  • गजानंद सिंह ठाकुर (ABEO, बेमेतरा)
    ये साजा व बेरला विकासखंड की निजी शालाओं की जांच करेंगे।

दूसरी समिति:

  • जयप्रकाश करमाकर (BEO, बेरला)

  • एसपी कोशले (प्राचार्य, शा. उ.मा. वि. अछोली)

  • कामिनी महिलांग (ABEO)
    ये बेमेतरा एवं नवागढ़ विकासखंड के स्कूलों में जांच करेंगी।

R.O. No. : 13538/ 52

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button