कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

सहायक शिक्षकों और खिलाड़ियों के लिए बी.पी.एड. व डी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

कवर्धा। शासकीय स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षकों एवं छत्तीसगढ़ के मूल निवासी खिलाड़ियों (पुरुष एवं महिला) के लिए शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में बी.पी.एड. एवं डी.पी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 जून 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिन सहायक शिक्षकों की रूचि विभागीय प्रशिक्षण (बी.पी.एड. अथवा डी.पी.एड.) प्राप्त करने में है, वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम कार्यालय में 10 जून 2025 तक जमा कर सकते हैं।

प्रशिक्षण स्थल शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, पेन्ड्रा निर्धारित किया गया है। वहीं सत्र 2025-26 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी इच्छुक पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भी बी.पी.एड. एवं डी.पी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें भी 10 जून 2025 तक शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय, पेन्ड्रा में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया के संदर्भ में अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम कार्यालय के क्रीड़ा कक्ष में संपर्क कर सकते हैं। समय सीमा के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है, विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button