राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

Modi 3.0 : मोदी सरकार जनता के सामने पेश करेगी 11 साल की रिपोर्ट, हर मंत्रालय से मांगा गया लेखा-जोखा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बनाया गया नोडल एजेंसी, बुकलेट और डिजिटल फॉर्मेट में जारी होगी रिपोर्ट

Advertisement

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीसरी सरकार (Modi 3.0) के एक साल पूरे होने के अवसर पर सभी कैबिनेट मंत्रियों को बड़ा निर्देश जारी किया है। पीएम मोदी ने “1 और 11 साल” के फॉर्मूले के तहत हर मंत्रालय से न केवल बीते एक साल, बल्कि पिछले ग्यारह वर्षों (2014–2025) की उपलब्धियों का लेखा-जोखा तैयार करने को कहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मिली जिम्मेदारी

इस अभियान के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) को नोडल मंत्रालय नियुक्त किया गया है। सभी मंत्रालयों से प्राप्त रिपोर्ट को संकलित कर एक समेकित बुकलेट और डिजिटल फॉर्मेट में प्रकाशित किया जाएगा। यह रिपोर्ट जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी ताकि हर नागरिक यह जान सके कि उनके मंत्रालयों ने बीते वर्षों में क्या-क्या कार्य किए हैं।

सोशल मीडिया और प्रेस के ज़रिए होगा प्रचार

सरकार की योजना सिर्फ दस्तावेजीकरण तक सीमित नहीं है। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि हर मंत्री को व्यक्तिगत रूप से अपनी उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करना होगा। इसके तहत सोशल मीडिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस, लेख और सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित किया जाएगा।

जून महीने में केंद्र सरकार के अहम आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून महीने में पड़ने वाले प्रमुख अवसरों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार इन आयोजनों के जरिए अपनी उपलब्धियों और नीतियों को जनता तक पहुंचाएगी।

  • 5 जूनविश्व पर्यावरण दिवस: पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास से जुड़े कार्यक्रम होंगे।
  • 9 जूनमोदी सरकार 3.0 का एक साल पूरा: केंद्र सरकार अपनी 1 और 11 वर्षों की उपलब्धियां जनता के सामने पेश करेगी।
  • 21 जूनअंतरराष्ट्रीय योग दिवस: देशभर में योग कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
  • 25 जूनआपातकाल की 50वीं बरसी: लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की महत्ता को रेखांकित करने वाले कार्यक्रम होंगे।

सरकार इन चारों मौकों पर देशभर में बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क अभियान चलाएगी।

पार्टी स्तर पर भी सक्रियता

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी सभी सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया और निर्देश दिए कि 9 जून को संगठन स्तर पर देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन आयोजनों के माध्यम से पार्टी जनता को बताएगी कि मोदी सरकार ने किस तरह देश को आगे बढ़ाया।

मोदी सरकार अब “जनता के दरबार” में रिपोर्ट लेकर आने को तैयार है। 1 और 11 साल के फॉर्मूले के साथ सरकार यह दिखाने जा रही है कि उसने किस तरह से देश की तस्वीर बदली है। अब देखना होगा कि इस पहल पर विपक्ष क्या रुख अपनाता है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!