राज्यवार ख़बरेंबिहार

न नीतीश, न पीएम मोदी तो बिहार में युवाओं की पहली पसंद कौन? चौंका रहा नया सर्वे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ओपिनियन पोल में युवाओं के बीच राहुल गांधी सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं. सर्वे में 47% युवाओं ने राहुल गांधी को पसंद किया है

Advertisement

Bihar Assembly Election 2025 Opinion Poll: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले Poll Tracker ओपिनियन पोल में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. सर्वे के मुताबिक, राज्य के युवाओं के बीच राहुल गांधी सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं. इस सर्वे में युवाओं से पूछा गया कि उनकी पसंदीदा राष्ट्रीय नेता कौन है? जवाब में 47% युवाओं ने राहुल गांधी का नाम लिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 39% वोट मिले. बाकी 14% वोट अन्य नेताओं को मिले.

एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एक बार फिर मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होने जा रहा है, लेकिन इस बार समीकरण कुछ बदले हुए हैं.

महागठबंधन छोड़कर NDA में वापस आए थे सीएम नीतीश 

जनवरी 2024 में सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर NDA में वापसी की. इससे राज्य की राजनीति में नया मोड़ आया. बीजेपी और जेडीयू मिलकर इस बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरा बना कर मैदान में उतर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव, विपक्ष की ओर से महागठबंधन की कमान संभाल सकते हैं.

बिहार में निर्णायक भूमिका में आ सकती है कांग्रेस

Poll Tracker सर्वे के मुताबिक, बिहार के युवाओं के बीच राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है और वो 47% युवाओं की पहली पसंद बनकर उभरे हैं. इससे कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस बार सिर्फ सहायक पार्टी नहीं बल्कि निर्णायक भूमिका में आ सकती है. हालांकि, कांग्रेस अभी भी मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है, जिससे महागठबंधन में रणनीतिक असमंजस बना हुआ है.

बिहार चुनाव में इस पार्टी का हो सकता है अहम रोल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर ने अपनी जन सुराज पार्टी (JSP) को एक मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित किया है. आने वाले बिहार चुनाव में उनकी पार्टी का अहम रोल हो सकता है. बिहार में इस पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में भी देखा जाने लगा है.

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!