छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मैनपाट में करेंगे जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मैनपाट में 7 से 9 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की पुष्टि हुई है।

छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी ने शिविर की तैयारियों की समीक्षा के लिए मैनपाट में एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि शिविर के सफल आयोजन के लिए संगठनात्मक स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

इस तैयारी बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो, और लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए समन्वय और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।

भाजपा के इस प्रशिक्षण शिविर को पार्टी संगठन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधियों को नीति, संगठन और जनसेवा के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!