छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, अगले चार दिन कई जिलों में तांडव मचाएगी बारिश

रायपुर। प्रदेश में 30 जून से सक्रिय हुए मानसून के बाद से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिनभर बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर मूसलधार बारिश हो रही है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है, वहीं मौसम सुहावना बना हुआ है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले चार दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। खासकर रायपुर, दुर्ग, भिलाई और आसपास के क्षेत्रों में आज से ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके अलावा प्रदेश के मध्य और दक्षिणी भागों में भी मौसम काफी सक्रिय बना हुआ है।
बिलासपुर, बलौदाबाजार, भाटापारा से लेकर बस्तर और दंतेवाड़ा तक व्यापक स्तर पर बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। कुछ इलाकों में तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। राजधानी में शाम के समय तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि सुबह से ही बादलों की घनघोर उपस्थिति बनी हुई है।