

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेशभर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बुधवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले समय में वर्षा की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है।
तापमान में गिरावट, मौसम हुआ खुशनुमा
लगातार बारिश और बादलों की आवाजाही से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है।
अगले 48 घंटे में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, कांकेर और सुकमा सहित कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। रायपुर और बिलासपुर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। घने बादल और रिमझिम बारिश के चलते पूरे प्रदेश में मानसूनी सक्रियता बनी हुई है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी है। इनमें रायपुर, धमतरी, कांकेर, सुकमा, कोरबा और बिलासपुर प्रमुख हैं। बिलासपुर और कोरबा में तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है, विशेषकर खुले क्षेत्रों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
पांच दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय रहेगा और अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। इससे न केवल खेतों को नमी मिलेगी, बल्कि जलस्तर में भी वृद्धि होने की संभावना है।