कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तंबाकू से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध रूप से पान मसाला और च्युइंग तंबाकू का परिवहन कर रहे एक ट्रक को पकड़ा गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सक्रिय जांच-पड़ताल के दौरान HR 55 AK 9119 नंबर के एक ट्रक को रोका गया। जांच करने पर ट्रक में 100 बोरी पान मसाला और 20 बोरी च्युइंग तंबाकू बरामद किए गए, जिनका परिवहन दिल्ली-पंजाब-आसाम रोड लाइंस के माध्यम से किया जा रहा था।
ट्रक चालक की पहचान सुरजीत सिंह, पिता मुनैश सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी बरखेड़ा, थाना मलावन, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन तंबाकू उत्पादों का परिवहन छत्तीसगढ़ राज्य के कानूनों के खिलाफ किया जा रहा था, जहां इस प्रकार के नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध है।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने बताया कि, “वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है तथा पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि कबीरधाम पुलिस प्रतिबंधित नशीले पदार्थों और अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।