राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमछत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र: 5 दिन का सत्र, 996 सवाल, विपक्ष का आक्रामक एजेंडा तैयार

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र भले ही सिर्फ 5 दिन का हो, लेकिन इस बार जमकर हंगामा होने की उम्मीद है। वजह है, विधायकों द्वारा पूछे गए 996 सवाल और विपक्ष की सरकार को घेरने की पूरी तैयारी।

बीजेपी सरकार को सत्ता में आए करीब डेढ़ साल हो गया है। ऐसे में विपक्ष अब हर मोर्चे पर सरकार से जवाब मांगने के मूड में है। किसानों को खाद-बीज की कमी, कानून व्यवस्था, पेड़ों की कटाई, अवैध रेत और शराब का धंधा, और भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर तीखी बहस हो सकती है।

सरकार लाएगी नए बिल, बजट पर भी चर्चा

इस सत्र में राज्य सरकार कुछ नए बिल पेश कर सकती है। खासकर राजस्व, आवास और पर्यावरण से जुड़े विधेयक आने की संभावना है। इसके अलावा सरकार अनुपूरक बजट भी ला सकती है।

विपक्ष का तेवर रहेगा तीखा

सत्र में विपक्ष का रुख पूरी तरह आक्रामक रहने वाला है। हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी है और विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति तय होगी। सत्तापक्ष के कुछ विधायक भी सरकार से सवाल कर सकते हैं, जिससे सदन में गरम माहौल बनने के पूरे आसार हैं।

5 दिन का ये सत्र छोटा जरूर है, लेकिन इसमें सियासत गरम रहने वाली है। सवालों की बारिश और बहस के तूफान के बीच देखना होगा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर कितना ठोस काम होता है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!