छत्तीसगढ़समाचार

कुएं की सफाई बना मौत का सबब, दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत

Advertisement

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के करही कछार गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक जांच में ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।

घटना कोटा ब्लॉक के डिपरापारा मोहल्ले की है, जहां पटेल परिवार के दो बेटे दिलीप पटेल और दिनेश पटेल पारिवारिक कुएं की सफाई करने उतरे थे। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बड़े भाई दिलीप कुएं में उतरे। काफी समय तक बाहर न आने पर छोटे भाई दिनेश ने उन्हें देखने के लिए नीचे प्रवेश किया, लेकिन दुर्भाग्यवश, दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।

सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और पटेल परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!