राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमछत्तीसगढ़समाचार

विधानसभा मानसून सत्र: 13 जुलाई को कांग्रेस और भाजपा विधायक दलों की अहम बैठकें

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। सत्र को लेकर सियासी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही सदन में अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में 13 जुलाई को कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों की विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जाएंगी।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को शाम 4 बजे राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति भी रहेगी। कांग्रेस ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में सरकार को सदन में घेरने की रणनीति, जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की रूपरेखा और विपक्ष की समन्वित भूमिका पर विस्तृत चर्चा होगी।

भाजपा विधायक दल की बैठक

वहीं, भाजपा विधायक दल की बैठक भी 13 जुलाई को शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकारी आवास पर आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री स्वयं विधायकों को विधानसभा सत्र के एजेंडे की जानकारी देंगे और सरकार की तैयारियों से अवगत कराएंगे। सभी भाजपा विधायकों को समय पर बैठक में पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!