बिलासपुर नकल कांड के बाद CG VYAPAM सख्त, 24 घंटे में बदले गए नियम | देखें नए नियम


रायपुर। बिलासपुर में हुई हाई-प्रोफाइल नकल की घटना के बाद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) ने कड़ा रुख अपनाया है। नकल के इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा, व्यापम ने महज 24 घंटे के भीतर अपने परीक्षा संबंधी नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया। अब परीक्षाओं में नकल की कोई भी कोशिश करना आसान नहीं होगा।
मेटल डिटेक्टर से होगी कड़ी जांच
अब व्यापम (CG VYAPAM) की परीक्षाओं में किसी भी परीक्षार्थी की सिर्फ हाथों से तलाशी नहीं ली जाएगी। मेटल डिटेक्टर की मदद से हर परीक्षार्थी की जांच अनिवार्य कर दी गई है। पहले यह केवल औपचारिक प्रक्रिया थी, जिसमें गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी हाथ से चेकिंग करते थे, लेकिन अब हाईटेक गैजेट्स की बढ़ती पहुंच को देखते हुए ये तरीका नाकाफी साबित हुआ।
व्यापम की अध्यक्ष डॉ. रेणु पिल्ले ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की जाए। साथ ही यह भी तय कर दिया गया है कि महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी और पुरुषों की जांच पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी। ये सुरक्षाकर्मी परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले केंद्र में मौजूद रहेंगे और परीक्षा के दौरान भी केंद्र के अंदर-बाहर की निगरानी करते रहेंगे।
अब ड्रेस कोड भी जरूरी
व्यापम (CG VYAPAM) ने अब परीक्षार्थियों के लिए सख्त ड्रेस कोड लागू कर दिया है। यह निर्णय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षाओं की तर्ज पर लिया गया है। व्यापम के अधिकारियों का कहना है कि जिन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं, वहां नकल रोकने के लिए ड्रेस और गहनों जैसे सामान्य दिखने वाले सामानों पर नियंत्रण बेहद जरूरी हो गया है।
बिलासपुर में पकड़ी गई युवतियों के पास से जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले, वे इतने छोटे थे कि सामान्य चेकिंग से पकड़े ही नहीं जाते। यही वजह है कि अब कपड़ों से लेकर पहनावे तक सब कुछ तय कर दिया गया है।
पुलिस ने शुरू की गहन जांच
इस पूरे मामले में पुलिस ने भी गंभीरता दिखाई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई दोनों युवतियां आपस में बहनें हैं और जशपुर की रहने वाली हैं। बड़ी बहन लोयला स्कूल में शिक्षक है, जबकि छोटी बहन नौकरी के लिए परीक्षा दे रही थी। बताया जा रहा है कि बड़ी बहन ने ऑनलाइन ऑर्डर कर नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मंगवाए थे।
पुलिस ने दोनों पर आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बिलासपुर एसएसपी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जो भी इस रैकेट में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल एक विशेष जांच टीम गठित की गई है जो युवतियों से पूछताछ के साथ-साथ उपकरणों की खरीद और इस्तेमाल की कड़ियों को खंगाल रही है।
जल संसाधन विभाग की परीक्षा से लागू होंगे नए नियम
व्यापम ने साफ किया है कि ये नए नियम आगामी 20 जुलाई को होने वाली जल संसाधन विभाग की इंजीनियर भर्ती परीक्षा से लागू हो जाएंगे। सभी दिशा-निर्देश व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से पहले नए नियमों को अच्छी तरह पढ़ लें और परीक्षा केंद्र पर समय से काफी पहले पहुंचें, ताकि जांच प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो।
सख्ती से मिलेगी नकल को चुनौती
व्यापम अब इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक घटना नहीं है, बल्कि पूरे सिस्टम को चुनौती देने वाली बात है, और इसमें किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
व्यापम के परीक्षा नियंत्रक केदार पटेल का कहना है कि नकल को रोकना अब प्राथमिकता है और इसके लिए जितनी भी सख्त व्यवस्था करनी पड़े, वह की जाएगी। परीक्षाओं की निष्पक्षता को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है, और इसमें किसी भी तरह की कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।