

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेशभर में 60 वनपाल (Forest Officers) का स्थानांतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त, 86 वनरक्षकों (Forest Guards), 27 उपवनक्षेत्रपालों (Deputy Forest Range Officers) और 32 लिपिकों (Clerks) के तबादले भी किए गए हैं।






